Vera Gedroits का डूडल जब लोगों ने गूगल पर देखा तब बहुत से लोगों में इनके बारे में जानने की जिज्ञासा पैदा हुई कि आखिर वेरा गेद्रोइट्स हैं कौन ? तो चलिए जानते हैं इनके बारे में इस ब्लॉग के लेख में .....
वेरा गेद्रोइट्स का पूरा नाम राजकुमारी वेरा इग्नाटिवेना है . यह एक रुसी महिला डॉक्टर ऑफ़ मेडिसिन और राइटर थीं. उन्हें रूस की पहली महिला सर्जन माना जाता है शुरआती दिनों की बात करें टी जब गेड्रोइट्स ने एक छात्र आंदोलन में हिस्सा लिया उसके बाद से वह रूस में अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पा रही थीं और उन्होंने शादी की जब के उनके विचार इस मामले में अलग थे जिसे समाज पसंद नहीं करता है इन कारणों से उन्हें दूसरे नाम से पासपोर्ट हासिल करने और देश छोड़ने की परमिशन मिली।
स्विट्जरलैंड में पहुँचने के बाद उन्होंने César Roux (सिसर रूक्स) के चिकित्सा पाठ्यक्रमों में दाखिला लिया और 1898 में स्नातक किया, कुछ समय तक Roux के सहायक के रूप में काम किया, लेकिन अपने फैमिली में बीमारियों की वजह से रूस लौट आई. एक यंग डॉक्टर के तौर पर गेड्रोइट्स साफ सफाई, खान पान में पोषक तत्वों की कमी और स्वच्छता के निम्न मानकों पर चिंतित थीं. उनहोंने प्रथम युद्ध के समय अपनी सेवाएँ दीं. ज़ारिना एलेक्जेंड्रा और उनकी बेटियों को नर्स के रूप में प्रशिक्षित किया। यह था vera Gedroits के बारे में बहुत ही संक्षिप्त लेख अगर आप इनके बारे में और कुछ जानना चाहते हैं या हमारी बताई गई जानकारी से संतुष्ट नहीं है तो आप हमे कमेंट कर के बता सकते हैं. हम उचित कदम उठाएंगे. गूगल पर डूडल का मतलब ये माना जाता है कि गूगल ऐसे लोगों को सम्मान देना चाहता है जिन्होंने अपने समय में कुछ अच्छे सामाजिक कार्य किये हो ये अलग बात है कि उनके विचारों से पूरी तरह सहमत हो या नहों परन्तु उनके बारे में हमें जाकारी ज़रूर होनी चाहिए उम्मीद करता हूँ यह लेख आपको पसंद आया होगा.