दोस्तों ये एक Motivational story है यानी एक ऐसी प्रेरणादायक कहानी है जिसे पढ़ने के बाद आप अपने आंसू नहीं रोक पाओगे जी हाँ ये कहानी है एक स्वीटा नाम की लड़की की जो शादीशुदा होती उसका जीवन अच्छे से गुज़र रहा होता है शादी हुए को 6 साल हो चुके होते है टोनी, बिट्टू और पिंकी ये तीनो इनके छोटे छोटे बचे है जितना वोह अपने पति से प्यार करती है उतना ही प्यार उसका पति भी स्वीटा से करता है वह हर बात में उसकी पसंद न पसंद का ध्यान रखता है कभी कभी घर से बहार रेस्टोरेंट में डिनर कराता है छुट्टियों में घूमने के लिए पूरी परिवार को लेकर जाता है और हर समय वह अपनी पत्नी को ये महसूस कराता है कि “तुम मेरी ज़िन्दगी का अटूट हिस्सा हो.”
उसका पति प्रतिदिन उसे उसके कार्यालय छोड़ने जाता है
और हर उन बातों का पालन करता है जो पत्नी को खुश रखने के लिए ज़रूरी होती है उदाहरण के तौर
पर वो उसे surprise गिफ्ट देता है, मोबाइल पर अपनी बीवी
से गर्ल फ्रेंड की तरह रोमांस बहरी बातें करता है और बूके गिफ्ट में देता है उसकी
पसंद का ध्यान रखते हुए और छोटे बड़े अवसर पर उसे गिफ्ट देता है यानी हर वो चीज़ जो स्वीटा
को खुश रख सके वो करता है.
एक दिन इनकी ज़िन्दगी में एक ऐसा मोड़ आता है जो पूरी
ज़िन्दगी ही को बदल डालता है.
कुछ इस तरह होता है कि स्वीटा का पति अपने पिता जी
की तबियत देखने के लिए अपने गांव को चला जाता है इस वजह से दूसरे दिन स्वीटा कार
चलाकर खुद ही अपने काम पर कार्यालय जाती है, स्वीटा अपने पति को बहुत याद करती है
क्यूंकि उसका पति उसे इतना प्यार करता था की अब वह उसके बिना एक पल भी नहीं जी
सकती थी इसीलिए उस का पति उसे इतना याद आता है कि उसका मन काम में नहीं लगता है
तभी अचानक से उसके मोबाइल पर एक कॉल आता है वह बहुत ही खुश हो जाती है क्यूंकि
उसे लगता है कि उसके पति का फोन है पर जब वो मोबाइल उठाकर देखती है तो एक
अनजान नंबर से काल आ रहा होता है उसके चेहरे से ख़ुशी
गायब हो जाती है वो फोन अटेंड करती है तब सामने से एक लड़की की आवाज़ आती
है लड़की कहती है मेरी बात ध्यान से सुनो मैं तुम्हारे पति को पिछले कई वर्षों से
डेट कर रही थी लेकिन मेरी बहन मुझे अपनी गलती का अहसास हो गया और अब मेने सबकुछ
छोड़ दिया है ख़त्म कर दिया है अब हम दोनों के बीच ऐसा कुछ नहीं है, कोई रिश्ता नहीं
है और तुम्हारा पति अब सिर्फ तुम्हारा ही है, मैं दिल से यही कामना करती हूँ कि
तुम्हारा भविष्य अच्छा हो.
इससे पहले की स्वीटा उससे आगे कुछ बात कर पाती वो
फोन काट देती है. स्वीटा जस्ट उसे कॉल करती है पर मोबाइल बंद आ रहा होता है.
स्वीटा कुछ मिनटों के लिए सुन हो जाती है उसका दिमाग
काम करना बंद कर देता है वोह कुछ भी नहीं समझ पाती की ये दया क्या हुआ और वो अब
क्या करे ?
उसे काफी गुस्सा आता है और वोह अपने पति को फोरन से
फोन करती है उसका पति फोन उठता है इससे पहले की वोह कुछ बोलता स्वीटा गुस्से में
उसके पति से काफी बुरा भला कहने लगती है वोह अपने पति के साथ इस हद तक बदतमीज़ी पर
उतर आती है की एक आदमी सोच भी नहीं सकता कि उसेक साथ उसकी बीवी इस तरह से बात कर
सकती है. उसका Husband उससे पूछ न चाहता है कि आखिर हुआ
क्या लेकिन वोह उसके पति की कोई बात नहीं सुनती है गुस्से में उसके पति की इतनी बेईज्ज़ती
करती है कि वो भी कुछ समझ नहीं पता और चुप हो जाता है.
इस के बाद स्वीटा फोन रख देती है उसके बाद वह पहले
से ज्यदा गुस्से में होती है उसका दिल ऑफिस में एक पल के लिए भी रुकने का नहीं
होता है वो किसी से कुछ कहे बिना उठती है कार निकलती है और फुल स्पीड से कार चलाने
लगती है, उसके मोबाइल पर कॉल आ रहा होता है लेकिन वो कॉल अटेंड नहीं करती है, उसके
आँखों से आंसू आरहे होते है वो अपने आंसुओ को पोछती है तभी अचानक से उसे सामने से
एक कार आते हुए दिखाई देती है इससे पहले की वो कुछ कर पाती उसकी कार सामने वाली
कार से ज़ोरदार तरीके से टकरा जाती है उसके बाद वो अपना होंश खो देती है अब जब उसे
होंश आता है तो खुद को हॉस्पिटल में पाती है उस वक़्त उसके पास उसके तीनो छोटे छोटे
बच्चे खड़े होते है उनकी आँखों में आंसू दिखाई देते है, उसे पता चलता है की जब उसे
एडमिट किया गया तो उसकी कंडीशन काफी क्रिटिकल थी उसका राईट हैण्ड इस कदर डैमेज हो
चूका था की डॉक्टर को उसे काटना ही पड़ा और अब उसको नकली हाथ लगाना पड़ेगा वो जोर
जोर से रोने लगती है वो अपने बच्चो से उनके पापा के बारे में पूछती है की वो कहा
हैं बच्चे बताते है की वो आपके लिए Medicine लेने गए है
स्वीटा को ऐसा फील होता है की अब उसे अपने पति से
पूरि बात बता कर पूछना चाहिए की आखिर हुआ क्या ? इतने में उसका पति Medicine लेकर आचुका होता है
अब वो अपने पति को पूरी बात बताती है और कहती है
तुमने मुझे अब तक धोखे में क्यूँ रखा उसका हुसबंद पूछता है जब तुम कार चला रही थीं
तब किसी का कॉल आ रहा तह वो कहती है हाँ लेकिन मेने ये सोच कर नहीं उठाया की शायद
वो तुम्हारा कॉल है उसका हुसबंद कहता है की नहीं वो उसी लड़की का कॉल था जिसने
तुम्हे पहले कॉल किया था, असल में तुम्हारे accident के बाद जब में यहाँ पहुँचा तो
तुम्हारा मोबाइल मुझे दे दिया गया और उस पर उसी लड़की का फिर कॉल आया और उसने कह कि
मैं बहुत बहुत माफ़ी चाहती हूँ की मेंने गलत नंबर Dial करदिया था और फिर उसने मुझे पूरी बात बताई.
मैं तुमसे पूछना चाहता हूँ की जब उसने काल किया था
तब न उसने उसका नाम बताया और न ही तुम्हारा नाम बोला और न हीं तुम्हारे पति यानी
मेरा नाम बताया फिर आखिर तुमने कैसे मान लिया कि वो कॉल मेरे ही बारे में था.
इस पूरी बात को सुने के बाद स्वीटा को पछतावा होने
लगता है.
दोस्तों, इस कहानी को पढ़ने के बाद मुझे पूरा विश्वास
है कि आप में कुछ न कुछ positive बदलाव ज़रूर आएगा. हम अपने इस ब्लॉग पर आप को ज़िन्दगी को बेहतर तरीके से जीने
के बारे में टिप्स देते रहते है अगर आप हमारी इन पोस्ट को पढ़ते है और अपने दोस्तों
के साथ शेयर करते है तो समझिये कि हम बेस्ट ज़िन्दगी जीने की तरफ कदम बढ़ा रहे है.
प्रिय पाठकों, आज की इस पोस्ट को लिखते समय मुझे खुद
इस बात का अहसास हुआ की हम लोग कितने “कम ज़र्फ़” है यानी हम लोगों में इतनी
सहनशीलता नहीं है कि किसी बात को पूरी तरह समझने के बाद ही कोई एक्शन ले, बल्कि हम
लोग अक्सर बातों को अधुरा समझने के बाद ही कोई फैसल ले लेते है और फिर हमें बाद
में पछतना पड़ता है.
दोस्तों, इस ब्लॉग की इस हिंदी पोस्ट के बारे में
आपके क्या विचार है हमें कमेंट कर के ज़रूर बताएं.